सीतापुर, जून 26 -- खैराबाद, संवाददाता। भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद और इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज़ के संयुक्त तत्वावधान में डायट में आयोजित पांच दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला के तीसरे दिन प्रतिभागियों को प्रभावी स्क्रिप्ट लेखन की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस सत्र में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के डॉ. अरविंद कुमार सिंह, सेवानिवृत्त मुख्य वैज्ञानिक डॉ. वीपी शर्मा और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रंजीत कुमार ने अपने मूल्यवान व्याख्यान दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...