पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट की हर गतिविधि की सीधे राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के द्वारा पटना से मॉनीटरिंग की जा रही है। डायट में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कंप्यूटर लैब, प्रशासनिक भवन एवं वर्ग कक्ष का एससीआरटी के निदेशक के माघ्यम से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा प्रशिक्षु एवं व्याख्याता के लिए फेसियल बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज की जा रही है। प्रत्येक दिन तीन समय पर फेसियल बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज की जाती है। प्रभारी प्राचार्य मंजर आलम ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हर गतिविधि की लगातार एससीआरटी के निदेशक पटना से मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्दश दे रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ...