दरभंगा, जुलाई 3 -- दरभंगा । अतिव्यस्त वीआईपी रोड पर बेंता थाना क्षेत्र के अललपट्टी में बुधवार को एक इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में अचानक आग लग जाने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। घना धुआं फैलने से वहां मौजूद कर्मी जान बचाकर बाहर भागे। आग के पूरे भवन के साथ ही अगल-बगल फैलने की आशंका को देखते हुए अविलंब अग्निशमन कार्यालय को फोन किया गया। सूचना मिलते ही कमांडेंट के अलावा फायर ऑफिसर चन्द्र किशोर पासवान तीन बड़ी और तीन छोटी फायर ब्रिगेड के साथ वहां पहुंचे। बाहर जुटी भीड़ को हटाने में पुलिस और अग्निशमन दस्ता के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंदर फैले घने धुआं को निकलने के लिए रास्ता देने को सेंटर में लगा बड़ा शीशा तोड़ना पड़ा। पुरुष और महिला अग्निशमन कर्मियों ने अंदर दाखिल होकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भवन के ऊपरी तल्लों में कई...