बाराबंकी, मई 1 -- सिरौलीगौसपुर। अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर बदोसरांय का औचक निरीक्षण करने पहुंची एमएसडी प्रीति सिंह व एसीएमओ डॉ. डीके श्रीवास्तव को शौचालय गंदे मिले। जिससे मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा देख संचालक को नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर के पंजीकरण का नवीनीकरण हुआ था। जिस पर यह देखना था कि उसमें मानक में कोई बदलाव तो नहीं हुए हैं। फिरहाल मानक ठीक मिले। सिर्फ गंदगी मिलने पर सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...