जमशेदपुर, अगस्त 8 -- चक्रधरपुर मंडल डायग्नोसिस सेंटर से अनुबंध करेगा, ताकि रेलकर्मियों को अचानक किसी बीमारी की जांच में आर्थिक झंझट का सामना न करना पड़े। इससे चक्रधरपुर मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सरकार की सीजीएचएस दर पर निजी डायग्नोसिस सेंटर से कोटेशन मांगा है। इससे टाटानगर, आदित्यपुर, सीनी, चक्रधरपुर, राउरकेला, बंडामुंडा, डांगुवापोसी व अन्य ब्रांच लाइन के रेलकर्मियों को एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, सीटी स्कैन, पैथोलाजी एवं अन्य जांच में सहूलियत होगी। इधर, चक्रधरपुर मंडल टाटा मोटर्स और ब्रह्मानंद अस्पताल से इलाज के लिए अनुबंध की कार्रवाई शुरू है। जानकारी के अनुसार, रेलकर्मियों के नि:शुल्क इलाज के लिए चक्रधरपुर व रांची मंडल में 27 अस्पतालों एवं डायग्नोसिस सेंटर से पूर्व में रेलवे का अनुबंध था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...