हल्द्वानी, अप्रैल 4 -- भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र की ओखलकांडा ब्लॉक में चल रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। डामरीकरण की जांच की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय के बाद डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया। जो की गुणवत्ताहीन है। स्थानीय रवि गोस्वामी ने बताया ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं, सिमलिया मोटर पर पर इन दिनों लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। लंबे समय से ये सड़क क्षतिग्रस्त बनी हुई थी। शासन से सड़क निर्माण कार्य के लिए धनराशि की स्वीकृति के बाद डामरीकरण का कार्य शुरू की गया। आरोप लगाया कि जिसकी गुणवत्ता काफी खराब है। जिसके चलते निर्माण कार्य की जांच की मांग की। लोनिवि के ईई रत्नेश ने बताया कि गुरुवार को ही वहां जाकर कार्य को देखा गया है। कार्य की गुणवत्ता ठीक है। अभी निर्माण क...