दरभंगा, जुलाई 18 -- लहेरियासराय। राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच के आह्वान पर बेल्ट्रॉन से जुड़े सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर 11 सूत्री मांगों को लेकर 17 जुलाई से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। इससे डीटीओ कार्यालय में गुरुवर को काम काजठप रहा। प्रोग्रामर सोनी कुमारी, ऑपरेटर संजय कुमार, अमरेश कुमार, प्रियांशु, राजीव रंजन, सुजीत कुमार, विश्वनाथ कुमार, शिवनाथ, अमित कुमार, प्रेम शंकर, मणिभूषण व राकेश मणि तिवारी ने बताया कि 11 सूत्री मांगों को लेकर जिले के सभी डाटा ऑपरेटर बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना शर्त सेवा समायोजन समेत कई मांगें हैं जिनकी अनदेखी की जा रही है। अतिरक्त वेतनमान, सेवानिवृत्ति के बाद एकमुश्त 20 लाख रुपये, अनुकंपा पर नौकरी आदि उनकी प्रमुख मांगें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...