भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत बेल्ट्रॉन के लगभग 250 कंप्यूटर ऑपरेटर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। शनिवार को भी समाहरणालय गेट के पास 50 से अधिक संख्या में ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखा। वहीं इस हड़ताल का सीधा असर परिवहन कार्यालय पर पड़ा है, जहां प्रोग्रामर सहित 11 आपरेटर हड़ताल पर हैं। कार्यालय में प्रतिदिन लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, मोबाइल नंबर परिवर्तन समेत करीब 1000 से अधिक लोग पहुंचते हैं। अब यह सभी कार्य बंद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...