गाज़ियाबाद, मार्च 11 -- गाजियाबाद। आध्यात्मिक नगर स्थित इनमैनटेक संस्थान में मंगलवार को डाटा एनालीटिक्स यूजिंग पॉयथन विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक माई एडू गैलेक्सी की स्वाति पांडे एवं बांके कृष्ण ने रॉ डाटा पर करने का तरीका और डाटा एनालीटिक्स का महत्व और भविष्य, एमएस एक्सेल, पॉवर बीआई, एसक्यूएल एवं अन्य टूल्स पर चर्चा की। छात्रों से आईटी लैब में डाटा एनाल्यटिक्स पर काम भी कराया गया। इस मौके पर कार्यकारी निदेशक डॉ. पंकज ए. गुप्ता, निदेशिका डॉ. लतिका गुप्ता, हिना मेहता, क्षितिज अग्रवाल, डॉ. नितिन, डॉ. दीपक, डॉ. मुक्ता, प्रो. नवनीत, प्रो. गिरीश, प्रो. कुलदीप, प्रो. जेपी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...