बांका, जुलाई 12 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। शुक्रवार की दोपहर राज्य स्तरीय डाटा एंट्री आपरेटर एकता मंच के आह्वान पर प्रखंड, अंचल सहित सभी डाटा ऑपरेटरों की एक विशेष बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुमार अनिल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें डाटा ऑपरेटर ने अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि अगर 15 जुलाई तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो 17 जुलाई से वह सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। डाटा ऑपरेटर ने यह भी कहा कि अगर सरकार द्वारा कोई दंडात्मक कार्रवाई की गई तो वह सभी भूख हड़ताल को विवश होंगे। बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष मंतोष कुमार, सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष मोहम्मद मामून आलम, दीपक कुमार, आशुतोष कुमार, प्रेम कुमार सहित सभी विभाग के डाटा कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...