मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मड़वन। अंचल में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। ऑपरेटर चंदन कुमार, मनोज कुमार, रोहित कुमार आदि ने बताया कि राज्य के करीब 25 हजार डाटा एंट्री ऑपरेटर हड़ताल पर रहेंगे। बताया कि सरकार किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई करती है तो सामूहिक भूख हड़ताल की जाएगी। बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ सरकारी दफ्तरों के डिजिटाइजेशन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...