रांची, जुलाई 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कर्बला चौक के रहने वाले प्रिंस कुमार चौरसिया से डाटा इंट्री की नौकरी देने के नाम पर उनसे ढाई हजार रुपए की ठगी कर ली गई है। प्रिंस ने पीएल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मियों पर ठगी का आरोप लगाते हुए चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि उसे ओवरब्रिज स्थित कंपनी के कार्यालय में 20 जुलाई को डाटा इंट्री की नौकरी के लिए बुलाया गया। मौजूद कर्मियों ने उनसे कहा कि एक पेज इंट्री करने पर 32 और दस दिन में डेढ़ सौ पेज इंट्री करने पर 4800 रुपए दिया जाएगा। नौकरी पाने के लिए उनसे 25 सौ रुपए लिया गया। इंट्री कराना असंभव था। इंकार कर पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने नहीं दिया। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...