प्रयागराज, मई 15 -- उत्तर प्रदेश राजकीय महाविद्यालय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंदु प्रकाश सिंह ने निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. अमित भारद्वाज एवं सहायक निदेशक डॉ. बीएल शर्मा से मिलकर के शिक्षकों की समस्याएं बताईं। कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालयी वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं की दृष्टिगत तथा प्रतियोगी परीक्षाएं जो रविवार को महाविद्यालय में संचालित हो रही है, इन व्यस्तताओं के कारण समर्थ पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए एक महीने का समय और दिए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...