नोएडा, जनवरी 21 -- नोएडा संवाददाता। सेक्टर-19 स्थित डाक विभाग से रोज 12 से 15 अंतरराष्ट्रीय पार्सल विदेश भेजे जा रहे। इनमें प्रतिदिन औसतन 4 से 5 पार्सल अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे। कनाडा, नेपाल और दुबई के लिए भी रोज एक से दो पार्सल प्रेषित हो रहे। हेड पोस्ट मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि एक पार्सल का अधिकतम वजन 20 किलोग्राम तक निर्धारित है। नववर्ष और त्योहारों पर अंतरराष्ट्रीय पार्सलों की संख्या बढ़ जाती है। इस दौरान रोज़ाना 50 से 60 पार्सल विदेश भेजे जाते हैं। उन्होंने बताया कि डाक विभाग की 'डाक सेवा' मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्राहक 20 किलोग्राम तक के पार्सल का शुल्क आसानी से जांच सकते हैं। ऐप के जरिए घर बैठे ही पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से पार्सल 4 से 6 दिनों के भीतर विदेशों में गंतव्य तक पह...