गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में मंगलवार को डाक सेवा 2.0 को लेकर लोगों को इसके बारे में अवगत कराया गया। सीनियर पोस्ट मास्टर ने बताया कि इसके जरिए लोग अपने पार्सल, स्पीड पोस्ट की ट्रैकिंग आदि की जानकारी घर बैठे ही ले सकते हैं। स्पीड पोस्ट, पार्सल की शिकायत भी ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकती है। इससे लोगों को डाकघर नहीं आना पड़ेगा। डाकघर में लोगों को इस ऐप को लेकर जागरूक भी किया गया और इसे मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...