गोंडा, मई 10 -- फॉलोअप -घटना प्रकाश में आने के बाद से आरोपी फरार -जांच होने पर हो सकता है बड़ा खुलासा मनकापुर, संवाददाता। मनकापुर डाकघर में लाखों रुपये गबन के मामले में एसपी के निर्देश पर डाक सहायक के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। कस्बा में डाकघर की शाखा भारतीय स्टेट बैंक शाखा से चंद कदम दूरी पर है। बताया जा रहा है कि बीते 19 अप्रैल से 01 मई तक कार्यवाहक उप डाकपाल के पद पर विक्रांत दूबे कार्य कर रहे थे। एफआईआर के मुताबिक विक्रांत दूबे ने 22 अप्रैल को 14,71,250 रुपये, 24 को 1,58,000 रुपये व 11,16,071 रुपये, 28 को 66,51,120 रुपये और 30 को 3,88,700 रुपये भुगतान के फर्जी दर्शाया। इस धनराशि को प्राप्त मद में दैनिक हिसाब में शामिल कर दिया। इसके बाद डाकघर के हिसाब में 33,55,000 रुपये हिसाब में कम पाया गया। आरोपी विक्...