लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता डाक घरों से ग्राहकों के पार्सल समय से नहीं पहुंच रहे हैं। इससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाक विभाग की पार्सल डिलेवरी व्यवस्था से नाराज कई फरियादी शुक्रवार को डाक सेवा समाधान दिवस के मौके पर जीपीओ पहुंचे। एक पीड़ित ने नॉन डिलेवरी ऑफिस आर्टिकल की समस्या बताई तो मौके पर पार्सल डिलेवरी की लोकेशन को ट्रेस करके डिलेवरी कराई गई। डाक सेवा समाधान दिवस हर माह के पहले और तीसरे शुक्रवार को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत दो मई से लखनऊ परिक्षेत्र में आने वाले लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर के उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने कराई। उन्होंने बताया कि जीपीओ में तीन शिकायतें आई थी। उपभोक्ता अपनी समस्या मोबाइल नंबर 945...