बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- राजगीर, निज प्रतिनिधि। शहर में डाक सप्ताह के दौरान डाक चौपाल का आयोजन किया गया। डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि डाक विभाग अपने परम्परागत कार्यों के साथ ही बैंकिंग सेवाएं, स्पीड पोस्ट, आधार एवं वित्तीय समावेशन का कार्य भी कर रहा है। आज के दौर में डाक कर्मी घर-घर जाकर लोगों को बचत खाता, सुकन्या समृद्धि एवं डाक जीवन बीमा का लाभ लेने के लिए आम जनता को प्रेरित कर रहे हैं। डाक चौपाल के दौरान डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं का कैंप भी लगाया गया है। मौके पर डॉ. अनिल कुमार, सुवेन्द्र राजवंशी, रामाशीष कुमार, वीरेन्द्र कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सदानंद प्रसाद, राजीव कुमार दुबे, विजय कुमार उपाध्याय, शुभम कुमार, मारिया आफरीन, संतोष कुमार, कुलवीर, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...