उरई, दिसम्बर 9 -- कदौरा। उप डाकघर कदौरा में डाक वितरण व्यवस्था लड़खड़ा गई है। कस्बे और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने शिकायत की है कि डाकिया महीनों डाक नहीं पहुंचा रहे, जिसके कारण आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एटीएम कार्ड, चेकबुक, आधार कार्ड और महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज सहित कई पत्र समय पर न मिलने से लोगों के जरूरी काम अटक जाते हैं। यहां तक कि कई छात्र परीक्षा से संबंधित पत्र समय पर न मिलने के कारण परीक्षा में शामिल होने से भी वंचित हो जाते हैं। अमित गुप्ता, उवैस बेग, हेमंत शाहू, अनिल कुमार, बसीम खान, रियाज अहमद, रामलखन, सावित्री, जानकी और विमल कुमार ने बताया पिछले कई महीनों डाक घर पर नहीं पहुंचाई जाती। इस संबंध में उपडाकपाल शिव शंकर ने बताया कि समस्या की जानकारी मिली है। वही सहायक डॉक अधिकारी का कहना है कि पता किया जा रहा है। ...