बस्ती, सितम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। महंगे प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एक विशेष दुर्घटना बीमा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 345 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 5 लाख रुपये, 565 रुपये पर 10 लाख रुपये और 749 रुपये पर 15 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध होगा। बीमा का लाभ 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के लोग उठा सकते हैं। अधीक्षक डाकघर बस्ती मण्डल संजय त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती मण्डल के तीनों जिले बस्ती, संतकबीर नगर व सिद्धार्थनगर में स्थित दो प्रधान डाकघरों, 61 उप डाकघरों व 630 शाखा डाकघरों में 16 से 18 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगाl इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी डाकघर या स्थानीय डाकिया से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...