शामली, नवम्बर 21 -- डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने पीड़ित से लाखों रुपए वसूल कर लिए परंतु पीड़ित को नौकरी नहीं दिलाई जब पीड़ित ने अपने पैसों की मांग की तो आरोपी ने उसे धमका कर भगा दिया। पीड़ित ने थानाभवन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में कार्रवाई नए होते देख पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई उच्चधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थाना भवन नगर निवासी अनुज पुत्र सुरेश चन्द ने थाना भवन थाने में तहरीर दी कि पीड़ित को आरोपी उपेन्द्र पुत्र ओमा निवासी ग्राम साहटू थाना भौराकंला जिला मुजफ्फरनगर व वर्तमान में ग्राम कूटबा स्थित डाकघर डाकपाल की पोस्ट पर कार्यरत है। आरोप है कि उपेन्द्र ने अनुज से डाक विभाग में एमटीएस की पोस्ट पर लगाने के नाम पर पांच लाख रुपये यह...