धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, संवाददाता। डाक विभाग ने 21 जुलाई को नो ट्रांजेक्शन-डे घोषित किया है। इस दिन मनी ऑर्डर, पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, बुकिंग, डाक बीमा, पेंशन भुगतान पूरी तरह से प्रभावित रहेंगे। किसी प्रकार का काम नहीं होगा। धनबाद मंडल के सभी डाकघरों में सोमवार को नो ट्रांजेक्शन-डे घोषित किया गया है। यह जानकारी वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने दी। देशभर में आधुनिक आईटी-2.0 परियोजना लागू हो रही है, जिससे तकनीकी अपग्रेडेशन और डाटा माइग्रेशन सुचारू रूप से संचालित किए जाएंगे। यह डाक विभाग की सेवा को और अधिक डिजिटल, आधुनिक और नागरिकों के अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...