देहरादून, दिसम्बर 13 -- देहरादून। डाक विभाग उत्तराखंड परिमंडल ग्राहकों की शिकायतों के समाधान के लिए 19 दिसंबर को दोपहर दो बजे देहरादून डाक घर में त्रैमासिक डाक अदालत का संचालन किया जाएगा। सहायक निदेशक मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग से संबंधित कोई भी शिकायत जनता अदालत में सुनवाई के लिए देहरादून मंडल से प्रवर अधीक्षक डाकघर, सचिन चौबे के नाम व पते पर 18 दिसंबर तक भेजी जाएगी। प्रत्येक शिकायतों के लिए अलग शिकायती पत्र के ऊपर से डाक अदालत हेतु शिकायत लिखा होना अनिवार्य है। न्यायालय द्वारा निर्णित, उपभोक्ता फोरम, डाक महानिदेशक द्वारा निपटाए, पहले ही डाक अदालत में शामिल हो चुके मामले छाक अदालत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...