छपरा, मई 13 -- छपरा। सारण डाक प्रमंडल में मंगलवार की शाम 12 डाककर्मियों का तबादला किया गया। यह तबादले मुख्यतः रूल 38 के अंतर्गत किए गए हैं। तबादलों में अनियमितता को लेकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने छपरा प्रधान डाकघर परिसर से ही वरिष्ठ डाक अधीक्षक के खिलाफ जांच की मांग की थी। मालूम हो कि सोनपुर के विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, भाकपा जिला सहायक सचिव डॉ. के.एन. सिंह समेत कई जनप्रतिनिधियों ने डाक विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर तबादले को लेकर आपत्ति जताई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...