गिरडीह, मई 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार ने देश भर के डाकघरों के माध्यम से शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पुस्तकों की डिलीवरी को किफायती बनाने के लिए ज्ञान पोस्ट सेवा की शुरुआत की है। उक्त बातें डाकघर अधीक्षक संजय कुमार संगम ने प्रधान डाकघर में ज्ञान पोस्ट काउंटर के उद्घाटन पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्ञान पोस्ट के तहत भेजी जानेवाली पुस्तकों और मुद्रित शैक्षिक सामग्री को ट्रैक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ज्ञान पोस्ट के अंतर्गत भेजी जानेवाली पुस्तकों और मुद्रित शैक्षिक पैकेजों को 300 ग्राम तक के पैकेट के लिए केवल 20 रुपए से शुरू होकर और 5 किलोग्राम तक के पैकेट के लिए अधिकतम 100 रुपए पर भेजा जा सकता है। डाकघर अधीक्षक संगम ने कहा कि डाक विभाग की नई सेवा है जो संपूर्ण भारत में कम लागत में शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक औ...