गिरडीह, सितम्बर 20 -- जमुआ, प्रतिनिधि। शनिवार को जमुआ प्रखंड में डाक विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें जमुआ थाना समेत कई स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा आयोजित जन जागरूकता अभियान के तहत जमुआ के उपडाकपाल राजेश कुमार ने पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस और रुरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में बताया कि ग्रामीण लोगों के लिए यह खास बीमा योजना है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करनेवाले व्यक्तियों के लिए खास बीमा योजना है, जिसमें वे व्यक्ति बीमा करने के योग्य हैं, जिनका निवास गांव में है, लेकिन वे रोजगार या अन्य कार्य से शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं में, संपूर्ण जीवन बीमा ग्राम सुरक्षा...