देवरिया, नवम्बर 29 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय डाक विभाग की ओर से क्षेत्र के ग्राम सभा सोहनरिया में शुक्रवार को डाक चौपाल का आयोजन ग्राम सचिवालय में प्रधान ऊषा देवी की अध्यक्षता में किया गया। इसमें निरीक्षक डाक विभाग पूर्वी उपमंडल देवरिया के देखरेख में डाक बचत खाता, आरडी खाता, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता, सुकन्या समृद्धि योजना खाता सहित अन्य खाता खोले गए। साथ ही 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड निःशुल्क बनाया गया और आधार मोबाइल नंबर लिंक किया गया। मुख्य अतिथि एसडीआई प्रदीप मिश्रा ने डाक बचत योजनाओं के बारे में सभी को विभाग में हो रहे बदलाव की जानकारी दी। बताया कि एक समय में डाक विभाग को सिर्फ संचार का माध्यम समझा जाता था, आज के समय की मांग के अनुरुप कम प्रीमियम, अधिक बोनस की जीवन बीमा पालिसी, सीबीएस ट्र...