मधुबनी, अगस्त 5 -- मधुबनी। डाक विभाग पूरी तरह नए शॉफ्टवेयर आईटी 2.0 में मैगरेट कर गया। अब सारा काम पूर्ण रूप से ऑनलाइन हो गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मधुबनी डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक संतोष कुमार नें प्रधान डाकघर में सोमवार को फीता काटकर किया। डाक अधीक्षक ने कहा कि इससे ग्राहकों का सभी काम ऑनलाइन होगा। विभाग के काम में तेजी आएगी। ग्राहकों का सभी चीज नेट पर उपलब्ध रहेगा। डाक घर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मौके पर मुख्य डाकपाल अशोक कुमार झा, जनसम्पर्क निरीक्षक उषाकर नाथ, चन्द्रानंद झा, आदित्य झा, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार साहू, मधुबनी प्रमंडल में इसके करताधर्ता बाबू देवेन्द्र सिंह, सिस्टम एडमिन रंजीत कुमार, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...