मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डाक विभाग के नये सॉफ्टवेयर एपीटी-2.0 को इंस्टाल किये जाने के बाद विभाग का कामकाज बुरी तरह से बेपटरी हो गया है। हालात ये हैं कि पूर्व की क्षमता से इन दिनों महज 10 प्रतिशत काम ही हो पा रहा है। सबसे बड़ी परेशानियां उन बहनों के लिए खड़ी हो गई, जिन्होंने 10-15 दिन पहले राखियां भाइयों को भेजी, लेकिन वह नए साफ्टवेयर के कारण डाकघरों में ही अटक कर रह गई। विभाग के कामकाज की स्थिति कब सामान्य होगी, इस पर कोई वरिष्ठ अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। नए सॉफ्टवेयर के कारण प्रधान डाकघर सहित जिले के 300 से अधिक डाकघरों में कामकाम बाधित है। बचत खातों में लेनदेन से लेकर डाक पत्रों की बुकिंग और वितरण में भी रोड़ा अटका हुआ है। पत्रों और पार्सलों का आवंटन डाकिया को नहीं हो पार रहा है। गुरुवार को प्रधान ...