अयोध्या, दिसम्बर 4 -- अयोध्या। ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक बुकिंग के भुगतान को क्यूआर कोड/यूपीआई/डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में अयोध्या डाक मण्डल अंतर्ग्रत अयोध्या व अकबरपुर जिले के अंतर्ग्रत आने वाले सभी प्रधान डाकघर व उपडाकघर में एसबीआई पीओएस मशीन इन्स्टॉल की जा चुकी हैं I इसके साथ ही क्यूआर कोड के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखा डाकघरों में भी डाक बुकिंग का भुगतान किया जा सकता है I प्रवर अधीक्षक डाकघर एचके यादव ने बताया कि यह डिजिटल इण्डिया और कैशलेस इण्डिया की दिशा में ग्राहकों के लिए एक अनुकूल कदम है I डिजिटल भुगतान का लाभ मण्डल अंतर्ग्रत सभी दो प्रधान डाकघर व 87 उपडाकघर में दिया जाएगा I -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...