पाकुड़, अगस्त 20 -- हिरणपुर, एसं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अक्सर स्वच्छता पखवाड़ा व रैली सहित अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। बावजूद बाजार के समीप स्थित डाक बंगला परिसर में गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। जो अभियान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। इसे अघोषित रूप से डस्ट पिन बना दिया गया है। नाश्ता दुकान, होटल, फल दुकान सहित अन्य दुकानों से निकलने कूड़े-कचड़े को अक्सर लोग इसी डाकबंगला परिसर के अंदर डाल दे रहे हैं। जिस कारण अधिंकाश स्थान पर गंदगी पसरा पड़ा है। इसी परिसर में जबरदाहा पंचायत भवन भी है। केवल उस बिल्डिंग को छोड़ दे तो उसके आसपास भी गंदगी का स्तर उसी प्रकार है जो अन्य जगहों पर है। सूत्रों की माने तो पंचायत स्तर से हाल ही में साफ-सफाई के लिए हजारों रुपये खर्च किये गए लेकिन फिर से गंदगी का अ...