कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक डाक पार्सल गाड़ी ओवरटेक के प्रयास में अनियंत्रित होकर सेफ्टी तार से टकरा गई और सर्विस लेन में पलट गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। बिहार प्रांत के राजबीर का रहने वाला 22 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र जुमना चौधरी अहमदाबाद से डाक पार्सल गाड़ी लेकर कोलकाता जा रहा था। पहाड़पुर कोदन के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सेफ्टी तार से टकराई और पलट गई। हादसे में चालक को चोटें आईं। सूचना पर पहुंची सैनी पुलिस ने घायल चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। सर्विस लेन में गाड़ी पलटने की वजह से जाम जैसी स्थित नहीं बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...