लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- स्थानीय मुख्य डाकघर में राष्ट्रीय डाक सप्ताह और विश्व डाक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गोला नगर के एकमात्र डाक टिकट संग्रहकर्ता महेश कुमार पटवारी को जिला मुख्यालय से आए डाक अधीक्षक सुमनेश कुमार और डाक निरीक्षक अनिमेष राय ने गुलदस्ता और उपहार देकर सम्मानित किया। डाक अधीक्षक सुमनेश कुमार ने डॉक टिकटों की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला और 35 वर्षों से डाक टिकट संग्रह कर रहे गोला नगर के इकलौते डाक टिकट संग्रह करता महेश कुमार पटवारी के सामाजिक कार्यों की भी सराहना की। पोस्टमास्टर मुकेश यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर डाक सहायक सुनील वर्मा, मनोज कुमार, अनिल यादव, राहुल सक्सेना, वरिष्ठ राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता सुनील सेठी, डालचंद अवस्थी, श्रेया सिंह, अयान अहमद, शिवकुमार मिश्र, आदित्य सिंह, रूपेंद्र ...