बेगुसराय, फरवरी 1 -- बेगूसराय। प्रधान डाकघर बेगूसराय में डाक जीवन बीमा की 141वीं वर्षगांठ शनिवार को मनायी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर डाकघर के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले डाकिया को चिट्ठी की डिलीवरी करते वक्त ग्राहकों से डाक जीवन बीमा की जानकारी देने और इससे जोड़ने का निर्देश दिया गया। इसमें बताया गया कि अब डाक जीवन बीमा स्नातक पास, डिप्लोमा पास, आईटीआई पास कोई भी करा सकेंगे। डाक जीवन बीमा का दायरा बढ़ने से बीमा व्यवसाय बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग बीमित और सुरक्षित भी होंगे। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक भूषण प्रसाद सिंह, डाक निरीक्षक राजीव कुमार, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मृत्युंजय आनंद, प्रधान डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक नवीन कुमार, डाक जीवन बीमा के विकास अधिकारी रविकांत कुमार, सूरज कुमार, जय प्रकाश यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्त...