हजारीबाग, फरवरी 1 -- हजारीबाग। डाक जीवन बीमा का 141वां स्थापना दिवस प्रधान डाकघर में शनिवार में मनाया गया। मुख्य अतिथि सहायक डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक जीवन बीमा का लाभ पहले सिर्फ डाक कर्मचारी एवं सरकारी कर्मचारियों को मिलता था। अब कोई भी व्यक्ति इस बीमा को ले सकता है। कम प्रीमियम पर अधिक बोनस प्रदान करने वाले डाक जीवन बीमा का लाभ अधिक से अधिक लोग प्राप्त कर सके इसके लिए डाक चौपाल, जनसम्पर्क आदि के माध्यम से इसे जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। मौके पर उप डाकपाल नंदन कुमार, राजीव कश्यप, अभिषेक रंजन, गौरव चौरसिया, पंकज कुमार, अंशु कुमार, सुनील कुमार, गौरव सुरंजन, संतोष कुमार दांगी, मुकेश कुमार, श्वेता कुमारी, स्वेच्छा सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...