पलामू, नवम्बर 5 -- मेदिनीनगर। भारतीय डाक विभाग और इंडिया पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 की शुरुआत किया है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के सभी पेंशनर्स, ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ ग्रामीण इसे आसानी से प्राप्त कर सके। डाक विभाग के इस पहल के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक और इंडिया पेमेंट्स बैंक के पोस्टमैन बायोमेट्रिक और फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से महज 70 रुपए शुल्क में घर पर इसे बनाकर देंगे। पूरी प्रक्रिया डिजिटल, सुरक्षित और पारदर्शी है। वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा देना, समय और श्रम की बचत डिजिटल मिशन को और मजबूत करेगा। डाल्टनगंज प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक ने जिले वासियों से इसका लाभ उठाने की अपील किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...