गोपालगंज, जनवरी 7 -- गोपालगंज। डाक विभाग, सीवान प्रमंडल की ओर से बुधवार को जिला परिषद सभागार में डाक चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक अधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह एवं सहायक डाक अधीक्षक मो. सद्दाम हुसैन ने की। इस दौरान पूर्वी अनुमंडल के डाकपालों को डाक अधीक्षक ने सुकन्या समृद्धि खाता, आवर्ती जमा खाता, मासिक आय योजना, बचत खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही पासपोर्ट सेवा केंद्र, आधार अद्यतन केंद्र, डिजिटल बैंकिंग, स्पीड पोस्ट एवं पार्सल सेवाओं पर भी चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...