गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। मुख्य प्रधान डाकघर में सोमवार को एक बार फिर सर्वर ठप होने की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। डाकघर के खुलने के कुछ समय बाद से ही सर्वर डाउन हो गया, जिससे घंटों इंतजार के बाद भी लोगों के काम नहीं हो सके। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में बड़ी संख्या में लोग काम कराने के लिए पहुंचते हैं। यहां स्पीड पोस्ट, पार्सल भेजने से लेकर अन्य कार्यों से आते हैं। सोमवार को डाकघर खुलने के कुछ देर बाद से ही सर्वर डाउन हो गया। दोपहर तक यही स्थिति बनी रही। स्पीड पोस्ट और पार्सल भेजने के लिए आए लोगों ने बताया कि डाक घर में सर्वर डाउन होने से काफी देर तक लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। बीच में कुछ देर के लिए सर्वर आया, लेकिन फिर डाउन हो गया। इससे काफी दिक्कत हुई। सबसे ज्यादा उन लोगों को हुई जो दूर से अपने कार्य...