सीतापुर, अगस्त 5 -- हरगांव। सावन महीने में मंगलवार को ग्राम कबीरपुर मदनापुर के महाकाल सेना समिति के द्वारा सूर्यकुण्ड तीर्थ से जल भरकर गौरीशंकर बाबा को चढ़ाया गया, उसके बाद टेढ़ेनाथ बाबा मोहम्मदी में जलाभिषेक किया गया। तेज बारिश के दौरान भी कांवड़ियों का जत्था नहीं रुका तथा डाक कांवड़ ले जाते समय जगह जगह पर भोलेनाथ के जयकारा लगाकर श्रद्धालु आगे बढ़ते रहे। महाकाल सेना समिति कबीरपुर द्वारा इस सावन माह में प्रत्येक मंगलवार को बड़े धूमधाम से तूफानी डाक कांवड़ का आयोजन किया। प्रथम डाक कांवड़ सूर्यकुण्ड तीर्थ से लिलौटीनाथ मंदिर लखीमपुर,द्वितीय कांवड़ सूर्यकुण्ड तीर्थ से श्यामनाथ बाबा तथा देव देवेश्वर मंदिर नैमिषारण्य तथा तृतीय कांवड़ सूर्यकुण्ड तीर्थ से जंगलीनाथ मंदिर लहरपुर तथा चतुर्थ कांवड़ सूर्यकुण्ड तीर्थ से बाबा टेढ़ेनाथ मोहम्मदी लखीमपुर में जला...