शामली, जुलाई 23 -- डाक कांवड़ वाहनों की व्यवस्था के लिए शहर के कलक्ट्रेट चौराहा, एसटी तिराहा, कुड़ाना मोड़, रेलपार तिराहा, धीमानपुरा फाटक, भिक्की मोड़, शिवचौक, अग्रसेन पार्क, वर्मा मार्केट, फव्वारा चौक, विजय चौक, कैराना पूर्वी यमुना नही पर पुलिस के जवान तैनात किए थे। जहां डाक कावंडियों को रास्ता दिलाने में उन्होंने कड़ी मशक्कत की। पुलिसकर्मियों ने कांवड़ मार्ग पर बैरिकेडिंग की थी ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को होने से रोका जा सके। कांवड़ मार्ग को वनवे किया गया था। एसपी रामसेवक गौतम ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर दिनभर कांवड़ मार्ग का भ्रमण किया। शहर में बाइकों से पहुंची डांक कांवड़ को लेकर सड़कों पर आवागमन काफी कम रहा, जिससे नागरिकों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...