लातेहार, नवम्बर 10 -- बेतला प्रतिनिधि । अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप-सी की केंद्रीय कार्यकारिणी(सीडब्ल्यूसी) की दो दिनी (9-10 नवंबर)बैठक रविवार को बेतला के होटल वनविहार में शुरू हुई।उद्घाटन सूबे के प्रथम विधान सभा स्पीकर बतौर विशिष्ट अतिथि इंदर सिंह नामधारी और संघ के तमिलनाडु अंचल अध्यक्ष ए वीरामणी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जबकि संचालन पलामू प्रमंडल के पूर्व अध्यक्ष अवध किशोर वैद्य ने किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि आईएस नामधारी ने कहा कि डाक कर्मचारी सरकार की रीढ़ हैं। सरकार को इनके हितों की रक्षा की पहल करनी चाहिए। बाद में संघ के पूर्व जेनरल सेक्रेटरी आर एन पराशर ने संघ की मान्यता निरस्त करने के लिए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर आलोचना की और डाक कर्मचारीयों पर दमनात्मक रवैया अपनाने और तानाशाही रूख अख्तियार करने का...