गोरखपुर, सितम्बर 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश परिमंडल का 25वां अधिवेशन सिल्वर जुबली समारोह 15 से 17 सितंबर तक गोकुल अतिथि भवन, सिविल लाइंस में आयोजित होगा। कार्यक्रम के पहले दिन 15 सितंबर को सेंट्रल वर्किंग कमेटी की बैठक होगी, जबकि 16 सितंबर को अपराह्न तीन बजे से अधिवेशन का औपचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मंडलीय सचिव आनंद सिंह और क्षेत्रीय सचिव अरविंद सुमन ने दी। बताया कि ओपन डेलीगेट सेशन में राष्ट्रीय महासचिव शिवाजी वासी रेडी, प्रांतीय सचिव आरपी मिश्रा, गोरखपुर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल गौरव श्रीवास्तव व प्रवर अधीक्षक बीके पांडेय सहित अन्य लोग शामिल होंगे। अधिवेशन में एडवांस पोस्टल टेक्नोलाजी आईटी 2.0 से संबंधित समस्याओं, आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग, एनपीएस और यूपीएस से...