आजमगढ़, दिसम्बर 13 -- आजमगढ़। डाकघर मंडल कार्यालय में 30 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे से मंडलस्तरीय डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रवर अधीक्षक बीके पांडेय ने बताया कि डाक अदालत में काउंटर सेवाएं, मनी आर्डर, बचत बैंक, रजिस्ट्री पत्र, पार्सल, बीमाकृत वस्तुएं, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा, डाक कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मामले एवं डाकघर से संबंधित अन्य समस्याओं एवं शिकायतों पर विचार-विमर्श एवं उनका निराकरण किया जाएगा। साढ़े तीन बजे से स्टाफ डाक अदालत के माध्यम से विभागीय कर्मचारियों के मामलों का भी नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...