आगरा, मई 17 -- दांतों में कैविटी होने के बाद उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता है। इसका एकमात्र इलाज फिलिंग या रूट कैनाल होता है। अन्यथा स्थिति में दांत को निकालना पड़ता है। अब रूट कैनाल की नई तकनीकों से मरीज को तत्काल आराम मिलता है। इन्हीं तकनीकों का प्रशिक्षण रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल में होने वाली एंडोडांटिक्स एक्सीलेंस फाउंडेशन की कार्यशाला में दिया जाएगा। एंडोडांटिक्स एक्सीलेंस फाउंडेशन (ईईएफ) की इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता और पुणे के विख्यात एंडोडांटिस्ट डॉ. विवेक हेगड़े आगरा के डाक्टरों को प्रशिक्षण देंगे। रूट कैनाल के अलावा दांतों की अन्य समस्याओं और उनके निदान पर भी चर्चा की जाएगी। शनिवार को कार्यशाला का पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गुप्ता, सचिव डा. दीप्ति श्रीवास्तव, डा. अमित नारायण, डा. विपु...