संभल, नवम्बर 28 -- नगर पंचायत सिरसी के मोहल्ला शर्की सादात में स्थित डॉ मोहम्मद हुसैन जाफरी का दिल का हृदय गति रुकने के कारण उनका गुरुवार की रात्रि निधन हो गया वह 77 वर्ष के थे। उनकी मौत की खबर से सिरसी व आसपास की बस्तियों में शोक की लहर दौड़ गई ।वह एक सामाजिक और शिक्षाविद व्यक्ति थे । उन्होंने निर्धन बे सहारा और कमजोर लोगों की मदद करते रहते थे। उनके कोई औलाद नहीं थी।डॉक्टर मोहम्मद हुसैन जाफरी एक संपन्न परिवार में पैदा हुए थे उनके पिता मेंबर इब्नूल हसन का नाम आसपास के क्षेत्र में जाना पहचाना था।मोहम्मद हुसैन जाफरी 1 अक्टूबर 1949 को सिरसी में पैदा हुए ।उन्होंने जवाहरलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज सिरसी के पहले बैच से 1964 में हाई स्कूल की परीक्षा पास की और इंटर हिंदी इंटर कॉलेज संभल से 1966 में पास किया।उसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बी ई...