बिजनौर, अप्रैल 26 -- किसान इंटर कॉलेज महमूदपुर की छात्रा अलफ़िजा ने हाईस्कूल में 93.33 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान पाया है। अलफिजा डाक्टर बनना चाहती है। अलफिजा का कहना है कि उनका सपना डाक्टर बनना है। अलफिजा के पिता मुबारक अली अंसारी बिरादरी से हैं और वह गांव में ही सूत बेचने का काम करते हैं और इंटर तक पढ़े हैं। अलफिजा की माता एमना घरेलू काम करती है। परिवार में एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है , जो स्योहारा के एक कॉलेज में पढ़ते हैं। अलफिजा का कहना है कि उसकी शिक्षा में उसके पिता का बहुत सहयोग है। उसकी माँ बीमार रहती है परंतु फिर भी वह घर का काम उससे नहीं कराती है। वह प्रतिदिन लगभग 4 घंटे पढ़ती है। परीक्षा के दौरान उसने अपनी पढ़ाई 6 घंटे की। अलफिजा ने बताया कि पढ़ लिख कर वह चिकित्सक बनना चाहती है। जनपद तीसरा स्थान पाने पर विद्यालय की प्रधाना...