लोहरदगा, मई 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले में बाएफ के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रेम कुमार और बबीता कुमारी की पुत्री शिवानी कुमारी इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग झारखंड से मैट्रिक परीक्षा मे 97.8 प्रतिशत अंकर लाकर राज्य में तीसरे स्थान पर रही है। पिता के लोहरदगा में पदस्थापित होने के कारण शिवानी ने बचपन से लोहरदगा में ही पढ़ाई की है। शिवानी का लक्ष्य डाक्टर बनना है। मूल रूप से ग्राम गुजर, बरकट्ठा हजारीबाग निवासी शिवानी का परिवार खेती-किसानी से जुड़ा है।शिवानी ने यह सफलता हासिल करने के लिए माता-पिता एवं दादा दादी तथा सभी शिक्षक गणों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...