मिर्जापुर, जुलाई 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता । कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंगहर पथरहिया निवासी भाईलाल गुप्ता ने मंडलीय अस्पताल के एक सर्जन पर गलत आपरेशन और नर्स पर अभद्रता का आरोप लगाया है। पीड़ित ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्र से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। भाईलाल गुप्ता का आरोप हैकि पत्नी पूनम गुप्ता को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां डाक्टर ने पत्नी को पथरी की समस्या बताई और 19 जुलाई को आपरेशन के लिए बुलाया। सुबह आपरेशन शुरु किया गया, लेकिन चीरा लगाने के बाद डाक्टरों ने आपरेशन आज नहीं होने की बात कही। सूजन होने से आपरेशन नहीं हो पाएगा। आपरेशन के नाम पर 12 हजार रुपए भी लिए गए। आपरेशन भी नहीं किया और टांका लगाकर छोड़ दिया गया है। जब नर्स से पानी की शिकायत की तो उन्होंने अभद्रता की। कहाकि तुम्हारा उपचार नहीं होगा। पीड़ित ने नगर विधायक से...