बिजनौर, जनवरी 1 -- हाथ के दर्द के लिए डॉक्टर को दिखाने जिला अस्पताल पहुंची एक महिला ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया और 1090 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। गांव मसूरी से पहुंची महिला सरिता ने बताया, कि उसने हड्डी रोग विभाग ओपीडी में बैठे डॉक्टर को जब बताया, कि उसने हाथ में गांव में काफी पट्टी भी करा ली, लेकिन आराम नहीं मिला तो डॉक्टर ने पहले तो झोलाछाप से इलाज कराने की बात कहते हुए अभद्रता से बातचीत की, उसके बाद झोलाछापों व महात्माओं के फेर में महिलाओं से दुष्कर्म होने जैसी बातें कहने लगा। उसने विरोध किया तो बिना कोई दवा दिए धमकाते हुए इलाज करने से इनकार कर गार्ड से उसे बाहर निकालने को कहा। इस पर वह स्वयं बाहर आ गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया, कि प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक को सूचित किया गया है। उधर इस सम्बंध में आरोपी चिकित्सक ड...