बदायूं, अक्टूबर 29 -- स्वास्थ्य विभाग के अफसर अंजान बन रहें और अवैध अस्पताल संचालित करने वाले प्रसूताओं और मरीजों की जान ले रहे हैं। कस्बा में बिना किसी पंजीकरण, डाक्टर के झोलाछाप क्लीनिक नहीं नर्सिंग होम चला रहे हैं। ऑपरेशन सहित डिलीवरी कर रहे हैं। जिसकी वजह से आये दिन मौत होती हैं और हंगामा होता है। मामला अब आसपास के लोगों ने उठाया है सीएमओ से लेकर डीएम तक शिकायत की गई है। कस्बा के डकार पुख्ता रोड पर नवीन मंडी समिति के पीछे अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहा है। जिस कारण आए दिन लड़ाई झगड़ा और झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के चलते लोगों की मौत भी हो जाती है। उसके बाद हंगामा होता है तोड़फोड़ भी होती है इससे पूर्व इसी मार्ग पर इसी तरह की कई घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद भी अवैध नर्सिंग होम संचालित हैं। इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है लेक...